उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

400 महाविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से होंगे संबद्ध: सीएम योगी - सीएम योगी

अलीगढ़ में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि मंडल वासियों के लिए खुशखबरी आने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 14 सितंबर को राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap State University) का शिलान्यास करेंगे. ये यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मंडल से जुड़े हुए एटा, कासगंज, हाथरस और अलीगढ़ से जुड़े 400 से अधिक महाविद्यालयों को जोड़ेगा.

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते सीएम योगी.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते सीएम योगी.

By

Published : Sep 8, 2021, 5:29 PM IST

अलीगढ़ः जिले के लोधा इलाके में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की भूमि का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. अलीगढ़ पहुंचे सीएम ने अधिकारियों के संग बैठक व सभा स्थल का निरीक्षण किया. आगामी 14 सितंबर को पीएम मोदी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी की होने वाली सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कमिश्नरी में स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद पत्रकारों को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कहा राजा महेंद्र प्रताप सिंह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. समाज सुधारक थे. उनके नाम पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शिलान्यास का कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कर कमलों से संपन्न होगा. यह विश्वविद्यालय अलीगढ़ कमिश्नरी से जुड़े हुए अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा से जुड़े हुए करीब 400 विद्यालयों का भी विश्वविद्यालय होगा. इन जिलों के सभी महाविद्यालय अब राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

अलीगढ़ में सीएम योगी.

सीएम ने बताया कि परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ-साथ इसके डेवलपमेंट और अन्य रोजगार के साथ-साथ विश्वविद्यालय आने वाले समय में अलीगढ़ कमिश्नरी और इस क्षेत्र के विकास की एक धुरी बनेगा. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ अब तक हार्डवेयर के लिए जाना जाता था. अलीगढ़ के ताले दुनिया में मशहूर हैं. इसको एक नया मंच मिलेगा. अलीगढ़ के युवाओं के लिए आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

निरीक्षण के दौरान सीएम योगी.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का देखा मॉडल

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, डिफेंस कॉरिडोर आने वाले समय में अलीगढ़ नोड में 200 एकड़ जमीन पर 19 निवेशकों के लिए, 1500 करोड़ के लगभग की भूमि आवंटन की कार्रवाई की जाएगी. अलीगढ़ के युवाओं को रोजगार, डिफेंस कॉरिडोर की मदद से मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के बनने से अलीगढ़ को एक नया मंच मिलेगा. साथ ही मेड इन इंडिया के संकल्प को भी पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details