अलीगढ़ः जिले के लोधा इलाके में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की भूमि का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. अलीगढ़ पहुंचे सीएम ने अधिकारियों के संग बैठक व सभा स्थल का निरीक्षण किया. आगामी 14 सितंबर को पीएम मोदी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी की होने वाली सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कमिश्नरी में स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद पत्रकारों को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कहा राजा महेंद्र प्रताप सिंह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. समाज सुधारक थे. उनके नाम पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शिलान्यास का कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कर कमलों से संपन्न होगा. यह विश्वविद्यालय अलीगढ़ कमिश्नरी से जुड़े हुए अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा से जुड़े हुए करीब 400 विद्यालयों का भी विश्वविद्यालय होगा. इन जिलों के सभी महाविद्यालय अब राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.