उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी दो मार्च को पश्चिम बंगाल के मालदा में करेंगे रैली - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी देश के कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई राज्यों में समर्थकों की बड़ी संख्या है. सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं. इस लिहाज से भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में देशभर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं. नाथ संप्रदाय के देशभर में तमाम केंद्र हैं. वहां से जुड़े लोग सीएम योगी लगाव रखते हैं.

पश्चिम बंगाल में सीएम योगी करेंगे रैली
पश्चिम बंगाल में सीएम योगी करेंगे रैली

By

Published : Feb 25, 2021, 11:21 AM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो मार्च को पश्चिम बंगाल में हुंकार भरेंगे. पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनावी रण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल के मालदा में रैली करेंगे.

सीएम योगी की सभाओं की मांग देशभर में


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी देश के कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सभाएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई राज्यों में समर्थकों की बड़ी संख्या है. सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर भी हैं. इस लिहाज से भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में देशभर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं. नाथ संप्रदाय के देशभर में तमाम केंद्र हैं. वहां से जुड़े लोग सीएम योगी लगाव रखते हैं.

यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों से सीएम योगी की सभाएं कराने की मांग भी आती है. सीएम योगी एक ऐसे नेता हैं जिनकी सभाओं की डिमांड केंद्रीय नेताओं के समकक्ष रहती है. लिहाजा दो मार्च से सीएम योगी पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में कूदेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम योगी की बड़ी संख्या में सभाएं पश्चिम बंगाल में होने वाली हैं.

कई नेता पहले से बंगाल में जुटे

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने के कई कद्दावर नेताओं को पश्चिम बंगाल में पहले से ही पार्टी नेतृत्व ने लगा रखा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, बस्ती के सांसद व राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी बंगाल के चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details