उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के स्थापना दिवस पर अटल आवासीय विद्यालय समेत कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर सीएम योगी 15 अटल आवासीय विद्यालय समेत कई योजनाओं की नींव रखेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी 24 जनवरी को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

15 atal residential schools, up foundation day, schemes on up foundation day, up foundation day program, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, 15 अटल आवासीय विद्यालय, यूपी स्थापना दिवस, अटल आवासीय विद्यालय, उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम
यूपी स्थापना दिवस पर 15 अटल आवासीय विद्यालय समेत कई योजनाओं की नींव रखेंगे सीएम योगी.

By

Published : Jan 23, 2020, 8:43 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्पग्राम में होने वाले समारोह में लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई की एक जनपद-एक उत्पाद योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.

2017 में स्थापना दिवस मनाने की हुई शुरुआत
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद 2017 में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाना शुरू किया. पहले स्थापना दिवस पर ओडीओपी जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की थी. दूसरे स्थापना दिवस पर 2018 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने शुरू किया. अब तीसरे स्थापना दिवस पर सीएम योगी अटल आवासीय विद्यालय की सौगात प्रदेश को देने जा रहे हैं.

सीएम और राज्यपाल करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और पर्यटन विभाग की फिल्म दिखाई जाएगी. 25 जनवरी को भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे. 26 जनवरी को प्रदेश के कलाकार सांस्कृतिक और लोक कला के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. समापन समारोह को मुख्यमंत्री और राज्यपाल संबोधित करेंगे.

अटल आवासीय विद्यालय की रखी जाएगी नींव
प्रदेश के 15 मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे, जिसका शिलान्यास सीएम योगी 24 जनवरी को करेंगे. इसमें श्रमिकों के बच्चे और निराश्रित बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी.

लगाई जाएगी प्रदर्शनी
शिल्प ग्राम में गणतंत्र दिवस पर यूपी के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. राम की विश्व यात्रा, कृष्ण और महाभारत पर आधारित लघु चित्रकला प्रदर्शनी लगाई जाएगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय अभिलेखागारों के अभिलेखों का प्रकाशन कर राज्य के सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों में वितरित किया जाएगा. यह अभिलेख उत्तर प्रदेश के सृजन से संबंधित महत्वपूर्ण अभिलेख हैं. यह भावी पीढ़ी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
खादी ग्रामोद्योग विभाग ओडीओपी की प्रदर्शनी व शिल्पग्राम में सेमिनार करेगी. माटी कला बोर्ड, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के साथ किट का वितरण भी होगा. स्वास्थ्य विभाग तीन दिन तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन करेगा. इसी में आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम होगा. महिला कल्याण विभाग कन्या सुमंगला योजना से जुड़े आयोजन करेगी. जिलों से संबंधित योजनाओं का लोकार्पण डिजिटल रूप में लखनऊ से खुद सीएम करेंगे.

यूपी स्थापना दिवस पर 24 जनवरी को बलरामपुर मेडिकल कॉलेज, एसडीपीजीआई और बलरामपुर ट्राइबल म्युजियम का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके साथ ही खादी बोर्ड से संबंधित केवीआईसीसी के साथ एमओयू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम, पूरे प्रदेश की दिखेंगी झांकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details