लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुम्बई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम (म्युनिसिपल) बॉण्ड को सूचीबद्ध किए जाने के मौके पर होने वाले समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को मुंबई पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात कर फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विचार विमर्श भी किया.
cm yogi meets akshay kumar नहीं होगी धन की कमी
यहां जारी बयान में सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के बॉण्ड को सूचीबद्ध किया जा रहा है. उत्तर भारत में किसी नगर निकाय द्वारा बॉण्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि स्टॉक एक्सचेंज में नगर निगम बॉण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं होगी.
मुंबई पहुंचे सीएम योगी के साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से नगर निगम बॉण्ड की खरीद- फरोख्त सुनिश्चित हो सकेगी. इसमें 10 साल की अवधि के लिये 8.5 प्रतिशत की अत्यंत आकर्षक कूपन दर प्राप्त हुई. यह किसी नगर निकाय द्वारा जारी नगर निगम बॉंड की दूसरी सबसे कम दर रही है. बॉण्ड के लिये निवेशकों से तय मात्रा के मुकाबले साढ़े चार गुना अधिक अभिदान प्राप्त हुए.
अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर योगी सरकार की तारीफ की. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम सम्भावनाएं हैं. राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही हैं.
मुंबई पहुंचे सीएम योगी से मिले अभिनेता अक्षय कुमार. अक्षय की फिल्में जागरूकता लाने में मददगार
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है. प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया. ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता उत्पन्न करने में मददगार सिद्ध होती हैं.
मुंबई पहुंचे सीएम योगी के साथ मौजूद सरकार के मंत्री. योगी सरकार की सराहना
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है.