उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा आज से, गुरु की प्रतिमा का करेंगे अनावरण - सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वो यमकेश्वर भी जाएंगे, जहां अपने परिजनों संग समय बिताएंगे. वो अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

etv bharat
सीएम योगी उत्तराखंड

By

Published : May 3, 2022, 7:51 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वो यमकेश्वर भी जाएंगे, जहां अपने परिजनों संग समय बिताएंगे. इस दौरान वह अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे.

स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ तीन मई को उत्तराखंड पहुंचेंगे. वह चार मई को यमकेश्वर स्थित भिक्याणी राजकीय डिग्री कॉलेज में अपने गुरुजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ये कॉलेज सीएम योगी जी के गुरुजी के नाम पर है. उन्होंने ही इस कॉलेज की स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें- यूपी एक खोज: जब इस घंटाघर की टन टन से सोता जागता था लखनऊ

डॉ.रावत के बताया कि प्रतिमा अनावरण एक बड़ा प्रोग्राम है. इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी 5 मई तक प्रवास पर रह सकते हैं. 3 मई को सीएम योगी हरिद्वार जाएंगे. इस दौरान वह हरिद्वार में बने उत्तरप्रदेश सरकार के होटल का उद्घाटन भी कर सकते हैं.

सीएम योगी दो साल पूर्व पिता के देहवसान के बाद अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाए थे. विधानसभा चुनाव के दौरान वह 12 फरवरी को कोटद्वार प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनकी बहन और भाई से मुलाकात हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details