उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे शाही स्नान के शांतिपूर्वक निपटने पर CM योगी ने संतों के प्रति जताया आभार

13 अखाड़ों के साधु-संतों ने गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम पर भव्य आकर्षक और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ तीसरा शाही स्नान किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 11, 2019, 1:54 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देर रात प्रयागराज कुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर सभी संतों, धर्म आचार्यों व श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आस्था और श्रद्धा का आयोजन सबके सहयोग से सकुशल संपन्न हो गया, जो अपने आप में एक बड़ी बात है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला प्रशासन सहित व्यवस्था एवं सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों संस्थाओं संगठनों आदि के प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने सबसे यह अपेक्षा भी की कि जिस लगन और निष्ठा से सब ने आज अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, उसी प्रकार संपूर्ण मेला अवधि में भी करते रहेंगे.

संतों का धन्यवाद करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उन्होंने बताया कि मेला अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसंत पंचमी के महा स्नान के अवसर पर अपराह्नन 3:00 बजे तक करीब डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने 8 किलोमीटर की लंबाई में बने 40 से अधिक घाट पर स्नान करते हुए कुंभ में डुबकी लगाई. सभी अखाड़ों ने प्रशासन की देख-रेख में बड़े आनंद और उल्लास के साथ कुंभ 2019 को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बना दिया है. उन्होंने बताया कि धर्म और अध्यात्म की इस भव्य सुंदर और स्वच्छ कुंभ नगरी में आज श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, वहीं 13 अखाड़ों के साधु-संतों ने भी गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम पर भव्य आकर्षक और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ तीसरा शाही स्नान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details