लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. सीएम योगी ने कहा कि रक्षा उत्पादन के मामले में लगातार भारत देश उन्नति कर रहा है. उत्तर प्रदेश भी इसमें सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर इसका एक उदाहरण है. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 23 एमओयू होने जा रहे हैं, जिसमें 50 हजार करोड़ का निवेश होगा और एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
23 एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर, 50 हजार करोड़ का होगा निवेश: सीएम योगी - लखनऊ ताजा समाचार
सीएम योगी ने डिफेंस एक्सपो में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 23 एमओयू होने जा रहे हैं, जिसमें 50 हजार करोड़ का निवेश होगा.
सीएम योगी.
सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक पूर्वांचल एक्सप्रेस को आमजन को उपलब्ध करा देंगे. बुंदेलखंड एक्सप्रेस का काम शुरू कर दिया गया है और 2021 के अंत तक बुंदेलखंड और चित्रकूट को एक्सप्रेस-वे से जोड़ देंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी के लिए हमने 11 एयरपोर्ट बनाने शुरू किए हैं. डिफेंस एक्सपो से हमें काफी फायदा मिलेगा, हम रक्षा उत्पादन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेंगे और डिफेंस एक्सपो से काफी लाभ होगा.