उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 22, 2020, 3:35 PM IST

ETV Bharat / state

होमगार्ड ड्यूटी धांधली मामला: पूर्व जिला कमांडेंट होमगार्ड लखनऊ भी बर्खास्त

बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमांडेंट को नौकरी से बर्खास्त करने के बाद अब लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट की सेवा समाप्त कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय को बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

लखनऊ : दायित्व निर्वहन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती लगातार जारी है. बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमांडेंट को नौकरी से बर्खास्त करने के बाद अब लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट की सेवा समाप्त कर दी गई है. लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, कृपाशंकर पाण्डेय ने फर्जी मस्टररोल तैयार कर अनियमितता करते हुए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई और भुगतान भी कराया. मामले की शासन स्तर से हुई गहन जांच के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी.

मिली जानकारी के अनुसार अगस्त, 2019 के मस्टररोल में जिस होमगार्ड की ड्यूटी गुडंबा थाने में लगाई गई थी, दरअसल वह जिला कमांडेंट के आवास पर ड्यूटी कर रहा था. इसी तरह अगस्त, 2019 के मस्टररोल की जांच में पाया गया कि मस्टररोल में सभी 23 होमगार्ड का मोबाइल नम्बर अंकित नहीं है. यहां कार्य दिवस भी सत्यापित किया गया था. यही स्थिति थाना गुडम्बा के मस्टररोल में माह जुलाई, 2019 की भी मिली. जुलाई व अगस्त, 2019 के थाना गुडम्बा में फर्जी मानव दिवस दिखाकर सम्बन्धित के खातों में मिलीभगत करते हुए धनराशि हस्तान्तरित की गई. वहीं, थाना विभूति खण्ड में माह जुलाई एवं अगस्त, 2018 तथा माह जुलाई एवं अगस्त 2019 के मस्टररोल पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/उपनिरीक्षक के हस्ताक्षर अंकित किए गये. उसे थाना स्तर से उनके हस्ताक्षर होना नहीं पाया गया और यह मस्टररोल भी फर्जी मिला. जांच के दौरान करीब 6 बार आरोपी अधिकारी से जवाब भी मांगा गया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इन सब गड़बड़ियों की गहन जांच के बाद अब मुख्यमंत्री ने तत्कालीन जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, लखनऊ कृपाशंकर पाण्डेय को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details