लखनऊ : Bhimrao Ambedkar 66th Death Anniversary : 6 दिसंबर यानी आज भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का 66वां महानिर्वाण दिवस है. बाबा साहब भीमराव के महानिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा. योगी ने विपक्ष पर संविधान को अपमानित करने का आरोप लगाकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा- बाबा साहब ने संविधान में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का संदेश दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इमरजेंसी लगाकर संविधान का गला घोंटने का काम किया था. पूरे देश ने इसका एकजुट होकर प्रतिकार भी किया था. पिछली सरकारों ने जिस तरह बाबा साहब के खिलाफ गलत टिप्पणियां की, वह अपने किए की सजा भुगत रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जिन्ना वाले प्रकरण पर कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विभाजनकारी मंशा के साथ भारत के संविधान और उन महापुरुषों का अपमान करती है, जिन्होंने देश के संविधान के निर्माण में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का संदेश दिया, लेकिन पिछली सरकारों ने संविधान को कुचलने का काम किया.
सीएम योगी ने कहा- 26 नवम्बर को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को ऋद्धांजलि देने के लिए संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारी सरकार बाबा साहब की याद में लखनऊ के अन्दर एक स्मारक और सांस्कृतिक केन्द्र बनाने जा रही है. इसका शिलान्यास राष्ट्रपति के द्वारा किया जा चुका है. इसमें हम संविधान पर डिबेट कराएंगे. बाबा साहब का साहित्य भी रखेंगे. यहां पर बाबा साहब पर शोध भी कराया जाएगा. शोध करने वालों को स्कॉलरशिप के साथ-साथ शोधार्थियों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर दशकों से लड़ रही अम्बेडकर महासभा स्मारक समिति के साथ जुड़कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा. सीएम ने कहा कि आजादी के बाद बाबा साहब को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह पिछली सरकारों ने नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब की भावनाओं के अनुरूप भारत के निर्माण के लिए समाज के प्रत्येक तबकों तक सभी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है.