उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA विरोध पर बोले योगी, वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा दुष्प्रचार - cm yogi tweeted

CAA के खिलाफ हो रहे विरोध पर सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए एक समुदाय में यह दुष्प्रचार किया जा रहा है.

etv bharat
सीएम योगी ने ट्वीट कर सीएए विरोध पर विपक्ष पर साधा निशाना.

By

Published : Dec 30, 2019, 1:35 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नागरिकता संशोधन कानून को देश की सुरक्षा के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने कहा है कि यह कानून किसी व्यक्ति, जाति, मत और मजहब के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह भारत के हित में भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए है.

CAA के खिलाफ भ्रम फैलाने वाले बेनकाब- योगी
CAA के खिलाफ हो रहे विरोध पर सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए एक समुदाय में यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि यह उनसे देश की नागरिकता छीन लेने का कानून है, किंतु सभी अब सचेत हैं. सीएम ने आगे लिखा है कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में झूठ और भ्रम पैदा कर अशांति फैलाने वाले बेनकाब हो गए हैं.

कराहती मानवता पर संजीवनी है CAA- योगी
सीएम योगी ने कहा कि CAA पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक बर्बरता के प्रहार से कराहती मानवता के घावों पर संजीवनी लेप एवं शरणागत के प्रति प्रभु श्री राम की उदारता का अनुगमन एवं पीड़ित समुदायों को सम्मानित जीवन देने का मार्ग है. इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इस हेतु धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details