लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बगैर विपक्षी दलों पर पलटवार किया है. सीएम योगी ने कहा कि जब प्रदेश और देश की जनता कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, केंद्र और राज्य सरकार पूरी निष्ठा के साथ इस लड़ाई को आगे बढ़ा रही है, प्रदेश और देश की जनता सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही है, ऐसे समय में भी कुछ राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
कोरोना पर राजनीति दु:खद
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो आज भी राजनीति करने से बाज नहीं आ पा रहे हैं, जो अत्यंत दु:खद है. उन्होंने कहा कि भारत की इस मजबूत लड़ाई को कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. पहली बार देश के अंदर आपदा के समय में गरीबों, मजदूरों महिलाओं के लिए एक बड़ा राहत पैकेज 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज' के रूप में घोषित हुआ है.
दिखी बौखलाहट
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग अपने शासनकाल में गरीबों, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का पैसा हड़प जाते थे, आज जब यह पैसा उन गरीबों के खातों में पहुंच रहा है तो उनकी बौखलाहट स्पष्ट दिखाई देती है.
70 हजार करोड़ रुपये का पैकेज घोषित
उन्होंने कहा कि एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का गरीब कल्याण पैकेज घोषित हुआ है. अगर यूपी की बात करें तो दो करोड़ 34 लाख किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये आ चुके हैं. पहली किस्त अप्रैल में और दूसरी किस्त इस माह प्रारंभ हो चुकी है.
जनधन बैंक खातों में भेजे गए रुपये
सीएम योगी ने कहा कि तीन करोड़ 26 लाख महिलाओं के जनधन बैंक खाते में 1,630 करोड़ रुपये अप्रैल महीने में और 1,630 करोड़ रुपये की धनराशि मई महीने में भी आ चुकी है. एक करोड़ 47 लाख परिवारों के पास अकेले उत्तर प्रदेश में निःशुल्क गैस के सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. 18 करोड़ गरीबों को उत्तर प्रदेश में दो बार का खाद्यान्न वितरित हो चुका है. दूसरी बार खाद्यान्न उन्हें दिया जा रहा है. प्रदेश में 30 लाख से अधिक गरीबों को एक-एक हजार रुपये भरण पोषण भत्ता दिया गया है.
मजदूरों को पहुंचाया गया घर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने यहां साढ़े छह लाख प्रवासी मजदूरों को लेकर आई है. पहले चरण में छह लाख से अधिक प्रवासी कामगार और श्रमिक प्रदेश में आए थे. उन्हें सफलतापूर्वक उपचार, खाद्यान्न की व्यवस्था के साथ घरों तक पहुंचा दिया गया है. भरण पोषण का भत्ता भी उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है. दूसरे चरण में पिछले तीन दिन के दौरान जो श्रमिक आए हैं, उनकी जांच, उपचार, क्वारंटाइन, होम क्वारंटाइन कराने के साथ ही सरकारी वाहन से उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया गया.
जनता देगी जवाब
सीएम योगी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जब सरकार पूरी निष्ठा के साथ गरीबों के साथ खड़ी है तो कुछ दल राजनीति करने में जुटे हैं. अनायास ही राजनीति करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि देश और प्रदेश की जनता इन्हें माकूल जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में धैर्य पूर्वक साथ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं.
हंदवाड़ा आतंकी हमला: CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपने प्रवासी कामगार, श्रमिकों के हितों की चिंता, उनके रोजगार की चिंता, उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था हमारी सरकार पूरी दृढ़ता के साथ कर रही है. सरकार उनके साथ खड़ी है.