लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का सियासी अखाड़ा पूरी तरह सज चुका है. सोशल मीडिया पर सभी दल पूरी तरह से सक्रिय हैं. इस दंगल में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो चुकी है. असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए भाजपा समेत सपा और बसपा पर निशाना साधा है.
ओवैसी ने ट्वीट किया है 'इस चुनाव में ‘बाबा’ ‘भैया’ और ‘बहन जी’ को बाय-बाय. ओवैसी के इस ट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक पर्सनल ऑफिस ट्विटर हैंडल से दिया गया. ट्वीट के जरिए असदुद्दीन ओवैसी को सख्त संदेश देते हुए लिखा गया '15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये 'नया उत्तर प्रदेश' है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है...और वे बाद में 'हम सुधर गए हैं' की तख्ती लेकर भी घूमते हैं. मुख्यमंत्री योगी के आधिकारिक पर्सनल ऑफिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी.