उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी के ट्वीट पर सीएम योगी का पलटवार, '15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने वालों ये नया उत्तर प्रदेश है!'

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक पर्सनल ऑफिस ट्विटर हैंडल से देते हुए तंज कसा गया है.

असदुद्दीन ओवैसी और सीएम योगी.
असदुद्दीन ओवैसी और सीएम योगी.

By

Published : Jan 25, 2022, 9:39 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का सियासी अखाड़ा पूरी तरह सज चुका है. सोशल मीडिया पर सभी दल पूरी तरह से सक्रिय हैं. इस दंगल में अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो चुकी है. असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए भाजपा समेत सपा और बसपा पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने ट्वीट किया है 'इस चुनाव में ‘बाबा’ ‘भैया’ और ‘बहन जी’ को बाय-बाय. ओवैसी के इस ट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक पर्सनल ऑफिस ट्विटर हैंडल से दिया गया. ट्वीट के जरिए असदुद्दीन ओवैसी को सख्त संदेश देते हुए लिखा गया '15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये 'नया उत्तर प्रदेश' है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है...और वे बाद में 'हम सुधर गए हैं' की तख्ती लेकर भी घूमते हैं. मुख्यमंत्री योगी के आधिकारिक पर्सनल ऑफिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी.

बीते कुछ दिनों में ट्विटर पर राजनीतिक दलों के बीच एक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हुआ है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तंज कसते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है.'

इसे भी पढ़ें-मेरठ दक्षिण से गठबंधन प्रत्याशी आदिल का भड़काऊ वीडियो वायरल, कहा- 'हमारी सरकार आने दो, गिन-गिन कर लेंगे बदला'

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी, जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा ने बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष वामन मेश्राम के साथ मिलकर 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बनाया है. जो राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details