लखनऊ:लोक निर्माण विभाग के विश्वेशरैया सभागार में आयोजित भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक-एक लोग को जगाने का काम करना है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली है. कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता. सीएम ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को विकास से मतलब नहीं था, क्योंकि उनको राम भक्तों पर गोली चलाने से ही फुर्सत नहीं थी. क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले देश से माफी मांगने की हिम्मत जुटा पाएंगे ?
सीएम योगी ने कहा कि आज पीएम मोदी हैं, इसलिए तालिबान से लेकर पाकिस्तान तक परेशान है. उन्होंने कहा कि तालिबानी जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़े तो एयर स्ट्राइक तैयार है. अयोध्या में राम भक्तों की निर्मम हत्या करने वाले क्या देश की जनता से माफी मांगने का काम करेंगे? कोर्ट ने आखिर हमें ही सही माना और आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार जनता के हितों की अनदेखी करती थी. पहले की सरकार में कुछ जिलों में ही बिजली आती थी, लेकिन अब हर जिले में भरपूर बिजली मिल रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज लोगों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है. महामारी में सबको फ्री में इलाज फ्री में वैक्सीन दी गई है. पहले सिर्फ मेरा परिवार की चिंता होती थी, आज हर गरीब की चिंता होती है.