उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने FICCI के वेबिनार में उद्यमियों को निवेश की सुरक्षा की दी गारंटी

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर कहा कि जब चुनौतियां सामने आती हैं और सभी लोग मिलकर प्रयास करते हैं तो उसका परिणाम अच्छा ही आता है. जब तक कोरोना का कोई व्यवस्थित उपचार नहीं आता, तब तक सतर्कता बरतनी ही होगी.

cm-yogi-talks-to-businessmen-in-ficci-webinar-in-lucknow
FICCI के वेबिनार में सीएम योगी

By

Published : Jun 26, 2020, 9:12 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिक्की के वेबिनार में प्रदेश के विकास का खाका सामने रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश की सुरक्षा की गारंटी है. इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट में उद्यमियों के सहयोग के लिए आभार भी जताया. सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

विक्की की तरफ से आयोजित वेबिनार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उनके सवाल सुने और प्रदेश के विकास की तस्वीर सामने रखी. मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तो यूपी को लेकर गलत धारणाएं थीं, लेकिन उसे दूर करने में उद्योग जगत ने सहयोग किया. इन्वेस्टर समिट के बाद दो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. डिफेंस एक्सपो का आयोजन उत्तर प्रदेश में हुआ. आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश दुनिया के चार देशों के बाद आता है. इस लिहाज से कोरोना काल में चुनौतियां भी ज्यादा थी.

सीएम योगी ने कहा कि जब चुनौतियां सामने आती हैं और सभी लोग मिलकर सामूहिक प्रयास करते हैं तो उसका परिणाम बेहतर सामने आता है. कोरोना संकट में समाज के सभी तबकों के साथ उद्योग जगत ने सरकार को भरपूर सहयोग किया. जब तक कोरोना का कोई व्यवस्थित उपचार नहीं आता तब तक सतर्कता बरतनी ही होगी.स्वच्छ भारत मिशन स्वास्थ्य क्षेत्र में कितना बड़ा परिवर्तन ला सकता है, यह वेक्टर बॉर्न डिजीज की गिरावट के साथ देखा जा सकता है.

सीएम योगी ने उद्योग जगत के लॉकडाउन के दौरान कामगार श्रमिकों को वेतन देने में अट्ठारह सौ करोड़ रुपये दिये जाने के लिए उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को धन्यवाद दिया. सीएम योगी ने कहा कि 35 लाख 92 हजार प्रवासी कामगार श्रमिक वापस प्रदेश लौटे हैं. उनकी जांच में उपयोग हो रहे पल्स ऑक्सीमीटर अल्फ्रेड थर्मामीटर यूपी में ही बन रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक निवेश फ्रेंडली माहौल बनाने का कार्य हो रहा है. प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार जब एक साथ मिलकर काम करती हैं, तो परिणाम कई गुना बेहतर हो जाता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम मोदी के निर्देशों का पालन किया. जेवर में 25 साल से एयरपोर्ट लंबित था, हमने निर्णय लिया और अब यह दुनिया के 100 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट में गिना जा रहा है. अयोध्या में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तैयारी तेजी से चल रही है. इस वेबिनार में मंत्री सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह के अलावा फिक्की की तरफ से संगीता रेड्डी, उदय शंकर, जेके मोदी, रुद्र चटर्जी आदि उद्यमी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details