उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मुफ्त गैस कनेक्शन पाने वाली लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद - pm ujjwala yojana

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर हुए प्रोग्राम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली 10 जिलों की लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.

cm-yogi-talks-to-beneficiaries-of-pm-ujjwala-yojana-in-uttar-pradesh
cm-yogi-talks-to-beneficiaries-of-pm-ujjwala-yojana-in-uttar-pradesh

By

Published : Aug 25, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:56 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली 10 जिलों की लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. लाभार्थी महिलाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब एवं जरूरतमन्द परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन के माध्यम से बेहतर जीवन सुलभ कराने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है.

सीएम योगी ने मुफ्त गैस कनेक्शन पाने वाली लाभार्थियों से की बात
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सोनाली राठौर, रेखा देवी (हरदोई), शबाना, रजनी (फर्रुखाबाद), गीता, अर्चना (अमेठी), रोशनी, प्रियंका (चित्रकूट), प्रीती साहू, साफिया (बांदा), रानी (सोनभद्र), शिव दुलारी, आमीना (रायबरेली), कल्पना, खुशबू गुप्ता (महोबा), रीना (बदायूं), सरिता देवी (फतेहपुर) से बात की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईंधन का अर्थ स्वास्थ्य के लिए उत्तम ईंधन है. रसोई गैस एक स्वच्छ ईंधन है. इसके उपयोग से महिलाओं को भोजन बनाने में सहूलियत होगी, समय की बचत होगी. साथ ही, लकड़ी, कोयले, उपलों आदि के धुएं से होने वाली आंख एवं फेफड़े की बीमारियों से बचाव भी होगा. रसोई गैस के प्रयोग से पेड़ों की कटान कम होगी, जिससे पर्यावरण भी बेहतर होगा. लाभार्थी महिलाओं ने रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.

ये भी पढ़ें- सपा नेता को 7 साल की सजा, थाने में घुसकर की थी मारपीट


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण का शुभारम्भ प्रदेश के महोबा जिले में किया था. इसके तहत देश में कुल एक करोड़ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन गरीब एवं जरूरतमन्द परिवारों को दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण के लिए प्रदेश के 10 जिलों सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, रायबरेली, हरदोई, बदायूं, अमेठी, फतेहपुर एवं फर्रूखाबाद का चयन किया गया है. इन जिलों की 20 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि योजना के इस चरण में उन प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष प्राविधान किये गये हैं, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में पते के प्रमाण के अभाव में योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गये थे.

लाभार्थियों से बात करते सीएम योगी

ये भी पढ़ें- इंजेक्शन लगाकर खिलाड़ियों ने फेंके गोले और भाले, बाथरूम में मिला वायल और सिरिंज का अंबार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारम्भ एक मई, 2016 को प्रदेश के बलिया जिले से किया था. योजना के अन्तर्गत मार्च, 2020 तक आठ करोड़ वंचित परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य था. इस लक्ष्य को तय सीमा से सात महीने पहले सितम्बर, 2019 में प्राप्त कर लिया गया था. योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक 1.47 करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन गरीब एवं जरूरतमन्द परिवारों को उपलब्ध कराये गये हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details