उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के अधिकारियों से की बात, दिए निर्देंश - पीएम मोदी

पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिले के अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

लखनऊ समाचार.
सीएम योगी.

By

Published : Apr 14, 2020, 10:51 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के बढ़ने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, जिलापूर्ति अधिकारियों और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन आज रात समाप्त हो रहा था. इसके अच्छे परिणामों को देखते हुए इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. सोशल डिस्टेंसिंग पर लगातार फोकस करने, चिन्हित हॉटस्पॉट को सील करने और वहां पर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन यथावत जारी रहेगा. कोई नई गतिविधि नहीं होगी.

खाद्यान्न वितरण में घटतौली पर एनएसए
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल से खाद्यान्न वितरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही घटतौली और जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट लगाया जाए. यह आपदा का समय है. ऐसे में समाज विरोधी गतिविधियां किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

अवैध शराब के खिलाफ चलेगा अभियान
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में अवैध शराब और जहरीली शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए. शराब तस्करी, अवैध और जहरीली शराब की बिक्री में लगे लोगों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने में लगे कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मेडिकल टीम को अलर्ट करते हुए माइक्रो प्लानिंग की जाए. हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में डोर टू डोर चेकिंग की जाए. उन्होंने कोरोना की जंग के लिए एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्वैच्छिक संगठनों के वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. कम्युनिटी किचन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने क्वॉरंटाइन सेंटर्स में छिड़काव वगैरह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. पंखा, प्रकाश और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा है. यहां पर रखे गए लोगों की सभी आवश्यकताएं सोशल डिस्टेंसिंग पूरी करते हुए सुनिश्चित की जाएं. लगातार मॉनिटरिंग की जाए. 14 दिन का क्वॉरंटाइन पूरा कर चुके लोगों को घर भेजने की व्यवस्था की जाए. इस मीटिंग में मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details