उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने AMU के कुलपति से फोन पर की बात, जाना मरीजों का हाल - मरीजों का हाल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरों का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने AMU के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कुलपति को सहयोग का आश्वासन दिया है.

CM योगी ने AMU के कुलपति से फोन पर की बात
CM योगी ने AMU के कुलपति से फोन पर की बात

By

Published : May 11, 2021, 8:21 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कुलपति से विश्वविद्यालय के मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों, वहां के चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों का हालचाल जाना.

ज्ञात हो कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, चिकित्सक और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की की खबरें मीडिया में आई थीं. इतना ही नहीं कोरोना से कई प्रोफेसर का निधन भी हो गया है. खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुलपति से बात की है.

सहयोग का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. उन्हें कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किये जाना आवश्यक है. कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है. वर्तमान में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण भी प्रारम्भ हो गया है. उन्होंने कुलपति से लक्षित आयु वर्ग के लिए तत्परतापूर्वक टीकाकरण कराये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा.

AMU के एक और प्रोफेसर की हुई मौत

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन डिपार्टमेंट में तैनात 55 वर्षीय प्रोफेसर मोहम्मद शोएब जहीर का निधन हो गया. प्रोफेसर जहीर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कई दिनों से उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. मंगलवार को उनके निधन की खबर मिली. एएमयू प्रशासन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में अब तक 18 प्रोफेसरों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details