लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से राज्य में चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर को शुद्ध करने में बहुत मदद मिली है. इस प्रकार इस समय प्रदेश में एल-1, एल-2 और एल-3 के कुल 503 कोविड अस्पताल रियासी क्रियाशील हैं. कोविड अस्पतालों में कुल 1 लाख 1 हजार 236 बेड उपलब्ध हैं.
इस दौरान अपना पक्ष रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब तक राज्य में कोरोना के संक्रमण की जांच के लिए पांच लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. वर्तमान में कोविड से संबंधित प्रतिदिन लगभग 16000 टेस्ट किए जा रहे हैं. 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20 हजार किए जाने का लक्ष्य है.
95 लाख श्रमिकों-कामगार को रोजगार
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में समग्रता से चर्चा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कामगार श्रमिकों के लिए उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग का गठन किया गया है. इस आयोग ने कार्य करना भी आरंभ कर दिया है. अनलॉक की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद अब तक राज्य सरकार को प्रदेश में रह रहे और वापस लौटे श्रमिकों को सम्मिलित करते हुए 95 लाख श्रमिकों कामगार को रोजगार, नौकरी अथवा स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिली है. कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में यह संख्या लगभग 60 लाख है.