उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में जहरीली शराब से मौत के मामले में कई अधिकारियों पर गिरी गाज - additional chief secretary excise

बुलंदशहर में जहरीली शराब से मौत के बाद सीएम योगी का सख्ती पर अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने संयुक्त आबकारी आयुक्त, उप आबकारी आयुक्त और जिला आबकारी आयुक्त पर विभागीय कार्रवाई करते हुए तीनों को पद से हटा दिया है.

सीएम योगी के निर्देश पर अधिकारियों पर कार्रवाई.
सीएम योगी के निर्देश पर अधिकारियों पर कार्रवाई.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:14 PM IST

लखनऊ : बुलंदशहर के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग अस्पताल में अभी भी भर्ती है. वहीं इस मामले में अब आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी ने मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी, उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंद्र पटेल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया है. तो वहीं जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें भी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है.

दोषियों पर चला आबकारी विभाग का चाबुक
अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी ने बुलंदशहर की जीत गढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले को मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी, उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंदा पटेल और जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर संजय कुमार त्रिपाठी के विरुद्ध लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटाते हुए विभागीय कार्रवाई की गई है. वहीं तीनों को आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं इसके अतिरिक्त सिकंदर बाग क्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन, प्रधान आबकारी सिपाही रामबाबू और दो आबकारी सिपाही श्रीकांत सॉन्ग सलीम अहमद पर भी कार्रवाई का चाबुक चला है. अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में इनको निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details