उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Corona in UP: सीएम योगी ने की कोविड समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - Corona in uttar pradesh

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम योगी ने आज कोविड-19 व अन्य शासन के महत्वपूर्ण कामकाज की समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स पूर्णतः सक्रिय रहें. मुख्य सचिव स्तर से इनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Jan 19, 2022, 11:58 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 व अन्य शासन के महत्वपूर्ण कामकाज की समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने अफसरों को दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाए. संवाद का यह क्रम सीएम हेल्पलाइन से सतत जारी रखें.

सीएम योगी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स पूर्णतः सक्रिय रहें. मुख्य सचिव स्तर से इनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए. होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की जरूरत और टेलिकन्सल्टेशन के लिए पृथक-पृथक नंबर जारी किए जाएं. जनपदीय आईसीसीसी में चिकित्सकों का पैनल तैनात करते हुए लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए.


सीएम योगी ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है. यह संतोषजनक है कि हमारा प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण में अन्य राज्यों के सापेक्ष प्रथम स्थान पर है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में अब तक टीके की 23 करोड़ 72 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. जबकि 9 करोड़ 69 लाख से अधिक टेस्टिंग हो चुकी है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टेस्टिंग-टीकाकरण है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों के नियमित टीकाकरण प्रभावित हुआ है. ऐसे नवजात बच्चों को चिन्हित करते हुए फरवरी माह में विशेष अभियान चला कर टीकाकरण पूरा किया जाए. बचपन में लगने वाले यह टीके जीवन भर अनेक बीमारियों से हमें सुरक्षित रखते हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना प्रसार को नियंत्रण में ट्रेसिंग का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है. अपनी निगरानी समितियों के सहयोग से हमने पिछली लहर में घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया. जिससे कोविड नियंत्रण में सहायता मिली. इस बार भी ऐसे ही प्रयास की जरूरत है. अतः प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम चलाया जाए. इस कार्यक्रम में निगरानी समितियां/स्वास्थ्यकर्मी घर-घर पहुंचे. लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करें. जरूरत के अनुसार टेस्ट कराएं और हर संदिग्ध मरीज को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं. अपूर्ण टीकाकवर वाले लोगों की सूची तैयार करें. इस विशेष अभियान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 95% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. 61% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 45℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 40% से अधिक पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. यथाशीघ्र सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. संभल, आगरा, रामपुर, जालौन आदि टीकाकरण में धीमी गति वाले जिलों से संवाद बनाएं. स्कूल/कॉलेजों में विशेष कैंप लगाएं.

उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटों में 02 लाख 30 हजार 753 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 17,776 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इसी अवधि में 20,532 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 98 हजार 238 है. इनमें से 95 हजार 293 घर पर ही उपचाराधीन हैं. स्पष्ट है कि बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं.

इसे भी पढे़ं-पूर्वांचल में सपा की राह में रोड़ा बने योगी, गोरखपुर में मौजूदगी का पड़ेगा बड़ा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details