लखनऊ:प्रदेश भर के बहुचर्चित कानपुर बिकरू कांड की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अगुवाई में 3 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई थी. एसआईटी ने सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद 3200 पन्नों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की थी. गुरुवार को इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर में एसएसपी रहे अनंत देव तिवारी को मुख्यमंत्री ने सस्पेंड कर दिया है. वह वर्तमान में मुरादाबाद पीएसी में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे. इसके साथ ही एसएसपी दिनेश पी को भी नोटिस दी गई है. वहीं एसआईटी की रिपोर्ट पर कई अन्य और अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि अपनी रिपोर्ट में एसआईटी ने 60 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सिफारिश की थी. बता दें बीते 2 जुलाई को हुए कानपुर बिकरू गांव में विकास दुबे ने सीओ देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके बाद विकास दुबे को भी यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
एसआईटी की रिपोर्ट पर डीआईजी अनंत देव हुए सस्पेंड
कानपुर के बिकरू कांड में एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई कार्रवाई की गाज डीआईजी अनंत देव पर गिरी है. वहीं एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में अनंत देव को इस घटना के लिए दोषी ठहराया था. एसआईटी ने पिछले हफ्ते ही 3200 पन्नों की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी, जिसमें कुल 60 पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की थी. एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंत देव को जहां एक ओर निलंबित किया है, तो वहीं एसएसपी दिनेश पी को भी नोटिस जारी किया गया है.