उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी, 2 अफसरों को किया निलंबित

सीएम योगी की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सीएम योगी ने भ्रष्टाचार में संलिप्त दो अधिकारियों को निलंबित किया है.

सीएम योगी की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी
सीएम योगी की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी

By

Published : Apr 19, 2022, 6:58 PM IST

लखनऊ : सीएम योगी ने मानचित्र की परमिशन लिए बगैर निर्माण कराने वाले अवर अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शिव ओम को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा सीएम ने असिस्टेंट कमिश्नर(प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, इकाई बस्ती आशुतोष मिश्रा को भी निलंबित करने के आदेश जारी किया है.

सीएम ऑफिस की ओर से ट्वीट करके मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबित किए गए 2 अधिकारियों की जानकारी दी गई है. सीएम योगी ने बिना मानचित्र की स्वीकृति के बहुमंजिला इमारत अवैध रूप से निर्मित किए जाने के मामले में संबंधित अवर अभियंता शिव ओम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निलंबित करने के आदेश किए हैं.

इसी प्रकार आशुतोष मिश्रा असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, इकाई बस्ती को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. निलंबित किए गए दोनों अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें दर्ज थीं.

इसे पढ़ें- मनसे का एलान, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो अक्षय तृतीया पर करेंगे महाआरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details