उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की तलब की रिपोर्ट - loss due to excess rain in lucknow

सीएम योगी ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की राहत आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आंकलन करके तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : May 21, 2021, 12:21 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हुई अतिवृष्टि का संज्ञान लेते हुए नुकसान का आंकलन करके पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में हुए नुकसान के बारे में राहत आयुक्त से रिपोर्ट भी तलब की है.

तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश
प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके चलते कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, कुछ जगहों पर जनहानि की भी सूचना आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आंकलन करके तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-'मेरा गांव कोरोना मुक्त' मिशन के साथ अधिकारी करें कामः सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने राहत आयुक्त से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने में किसी भी स्तर पर देरी न की जाए. सरकार द्वारा अनुमन्य राशि तत्काल उन्हें उपलब्ध कराई जाए. सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को गंभीरता से लिया है. पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details