दिल्लीवासियों के लिए सीएम योगी का संदेश, कहा- बदलाव के लिए करें वोट - दिल्लीवासियों के लिए सीएम योगी का संदेश
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्लीवासियों को ट्वीट के जरिए संदेश दिया है.
लखनऊ: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 8 फरवरी को वोटिंग जारी है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्लीवासियों को ट्वीट के जरिए संदेश जारी किया है. सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा है कि नमस्कार दिल्ली, आज मतदान का दिन है. आप सभी बदलाव के लिए वोट करें और विकास की गति देने वाली सरकार को चुनें. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में बताया कि वोट देना आपका सबसे अमूल्य अधिकार है. आप स्वयं वोट दें और साथ ही अपने मित्रों को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें.