लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश भर में एफेरेसिस केंद्रों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'इससे हमें न केलव महामारी के दौरान जरूरी आवश्यकताओं से निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि भविष्य में भी किसी भी स्वास्थ्य संकट के लिए हम तैयार रहेंगे'.
जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक रहें सचेत: सीएम योगी - लखनऊ ताजा समााचर
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा है कि हमें अभी सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की वैक्सीन विकसित की जा रही है. जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती है, तब तक हमें सचेत रहना होगा.
सीएम योगी
वहीं सीएम योगी ने कहा कि 'अभी कोरोना की समाप्ति में काफी समय बचा हुआ है. हमारे वैज्ञानिक पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना की वैक्सीन को विकसित करने की दिशा में प्रयासरत हैं. इसके बावजूद हमें कोरोना का टीका विकसित होने तक सचेत रहना होगा'.