लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का हम सबको आदर करना चाहिए. इन संस्थाओं पर बैठे व्यक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव होना चाहिए. हमारे अंदर यह भावना होना चाहिए कि यह देश हमारा है और हम पूरी इमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करेंगे. इसी भाव के साथ संवैधानिक संस्थाओं पर बैठे व्यक्तियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए.
बजट की सभी ने की सराहना
सीएम योगी ने कहा कि हमने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया और सर्व समावेशी बजट बनाने को लेकर प्रयास किया. कोरोना संकट काल के बाद देश के सबसे बड़े राज्य ने अपना बजट पेश करना सभी उद्योग संगठनों ने प्रशंसा की गई है. इस बजट को बेहतर बजट बताया गया है.
बजट में सबके विकास के लिए काम किया
सीएम ने आगे कहा कि हम जब 2017 में इस प्रदेश में आए थे तो हमने किसानों की कर्ज माफी करने का काम किया था. हमारा वह बजट किसानों को समर्पित था. इसके बाद 2018-19 का रिजल्ट हमने प्रदेश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को गति देने को लेकर समर्पित किया था. इन्वेस्टर सम्मिट आयोजित किया गया और बड़े पैमाने पर बड़े औद्योगिक घरानों की तरफ से एमओयू किए गए थे. इसके बाद 2019 के बजट को हम लोगों ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए पेश किया था. बीच के बजट को हमने युवाओं को समर्पित करते हुए पेश किया था. अब 2021-22 बजट को सर्व समावेशी विकास को ध्यान पर केंद्रित करते हुए गया था.
हमने प्रदेश में विकास को नई रफ्तार दी
सीएम ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश काफी पीछे था. व्यवसाय में सुगमता में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग 14वें स्थान पर थी. निवेश अनुकूल वातावरण के लक्षण प्रदेश में नहीं थे. कानून व्यवस्था को लेकर निवेश को लेकर अनुकूल वातावरण नहीं था. आज की तारीख में देशभर में ईज आफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग दूसरे नंबर पर है.
इसे भी पढ़ें-सदन में बोले योगी, जो जिस भाषा को समझेगा उसे उसी भाषा में जवाब भी देंगे
पहले दंगों की बाढ़ आती थी, उसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया
सीएम ने कहा कि देश में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल उत्तर प्रदेश में बेहतर है. इसको लेकर हमने सुधार किया गया. सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया और निवेशकों को कानून व्यवस्था सहित तमाम मोर्चों पर बेहतर काम किया गया. बेहतर कानून व्यवस्था दी गई. पहले दंगों की बाढ़ आती थी. उसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया.