लखनऊ:यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र दिया.
बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में जो अभूतपूर्व कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में किया गया. उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है. बीजेपी आम जनमानस की सेवा में जुटी है. कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं.
सीएम योगी ने बताया कि कोरोना काल में प्रदेश में 40 लाख प्रवासी व कामगार लौटे थे तब लगता था कि हमारी मशीनरी बैठ न जाए, लेकिन तब हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से सभी प्रवासियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम किया. मोदी जी के नेतृत्व में ही यह संभव हो सका कि कोरोना पर हम लोग काबू पाने में संभव हो सके. साथ ही प्रदेश की जनता का धन्यवाद जिन्होंने कोरोना काल में सरकार का पूरा सहयोग किया.
यूपी बीजेपी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के जीत का रोडमैप तैयार करने में जुट गई है. बैठक में बीजेपी रणनीति तैयार करने में जुटी है कि किस तरह से जनता को अपने पक्ष में करना है. कैसे विपक्ष की धार को कमजोर करना है. शुक्रवार को शुरू हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए. जबकि बैठक का समापन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: जेपी नड्डा ने किया वर्चुअल शुभारंभ, पार्टी कार्यालय में सीएम योगी सहित ये बड़े नेता मौजूद