उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्यमियों के साथ योगी सरकार का करार, 11 लाख श्रमिकों को मिलेगा रोजगार - समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सीएम योगी ने शुक्रवार को औद्योगिक एसोसिएशन के साथ बैठक की. दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों के रोजगार के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फिक्की, लघु उद्योग भारती, नरडेको और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच यह करार हुआ है.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 29, 2020, 6:18 PM IST

लखनऊ: दक्षता के हिसाब से श्रमिकों को रोजगार देने के लिए सीएम योगी ने शुक्रवार को सरकारी आवास पर औद्योगिक एसोसिएशन के साथ बैठक की. दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों के रोजगार के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फिक्की, लघु उद्योग भारती, नरडेको और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए इस करार में 11 लाख कामगारों और श्रमिकों को रोजगार मिलेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा है कि प्रदेश में बाहर से वापस आ रहे श्रमिकों और कामगारों को उनकी दक्षता के अनुसार स्थानीय स्तर पर रोजगार देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस संबंध में स्किल डेवलपमेंट व राजस्व विभाग द्वारा बाहर से आने वाले श्रमिक की स्किल मैपिंग हो रही है. कामगारों को प्रदेश में रोजगार देने के लिए लघु उद्योग सबसे बड़ा साधन है. सरकार सबको उनकी दक्षता के अनुसार रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. अब तक करीब 18 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग हो चुकी है. बाकी श्रमिकों की सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी भी हमारी प्रतिबद्धता है.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, AMU छात्र के खिलाफ FIR

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिस मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आप सभी ने कार्य किया, उसके लिए मैं हृदय से आपको धन्यवाद देता हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले या बाहर से आने वाले हमारे जितने भी श्रमिक हैं, उनको रोजगार देने का हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. जितने भी कामगार व श्रमिक आ रहे हैं. वह हमारी ताकत और पूंजी हैं. अब हम इनका इस्तेमाल नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए करेंगे. यह कार्य शुरू भी हो चुका है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने श्रमिकों को हुनर के हिसाब से रोजगार मुहैया कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इसी क्रम में सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details