उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजे 836.55 करोड़ रुपये - up news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में कुल 836.55 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन हस्तान्तरण किया. इस दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 5 जनपदों के लाभार्थियों से संवाद भी किया.

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद करते सीएम योगी.
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद करते सीएम योगी.

By

Published : Sep 2, 2021, 9:45 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 4.56 नवीन लाभार्थियों सहित 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में कुल 836.55 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन हस्तान्तरण किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 05 जनपदों के लाभार्थियों, महराजगंज के प्रहलाद, जनपद हाथरस की शांति देवी, जनपद सोनभद्र की बसंती देवी, जनपद सुल्तानपुर के मनीराम एवं जनपद चित्रकूट के छोटेलाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने संवाद के दौरान कहा कि सभी लाभार्थियों के खाते में 03 माह की पेंशन राशि के रूप में 1500 रुपये की धनराशि प्रेषित की गई है. उन्होंने लाभार्थियों से पूछा कि लाभार्थियों के परिवार को शासन की किन अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इस पर लाभार्थियों ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अलावा उनके परिवारों को उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क खाद्यान्न, शौचालय आदि की सुविधा मिल रही है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के प्रत्येक जरूरतमन्द तक बिना भेदभाव के पहुंचाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से पूरी मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ उन योजनाओं को लागू किया, जो गरीबों के हित एवं स्वावलम्बन के लिए आवश्यक थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से प्रत्येक जरुरतमन्द को निःशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रदेश सरकार ने भी जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में अपने संसाधनों से जरूरतमन्द परिवारों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया. राज्य में 42 लाख ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारों को एक-एक आवास, 02 करोड़ 61 लाख गरीब परिवारों को शौचालय की सुविधा, 01 करोड़ 38 लाख परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन तथा 01 करोड़ 47 लाख परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गई. राज्य में प्रत्येक गरीब छात्र को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि निरन्तर प्रदान की जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति में वृद्धि करने का प्रयास भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन आयोजित करेगी अल्पसंख्यक कांग्रेस

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए संकल्पबद्ध है. राज्य सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी प्रमुख योजनाओं को कम्प्यूटरीकृत करते हुए इसके अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को डीबीटी प्रणाली के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है. कार्यक्रम के अन्त में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रवीन्द्र नायक ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details