लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 जिलों की 61 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए ट्वीट और कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है. अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें. अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान...
सीएम योगी ने कहा- प्रदेश के उत्थान और सुशासन के लिए करें मतदान - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 जिलों की 61 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए ट्वीट और कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है. अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें.
वहीं, आपको बता दें कि आज विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम है. आज पांचवें चरण में पांच मंडलों अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप