उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बार-बार बदलते स्वरूप को लेकर सरकार सतर्क: सीएम योगी - review of corona infection in up

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Apr 11, 2022, 10:16 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. कोरोना वायरस के बार-बार बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए निरन्तर सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि की खबरें आ रही हैं. इसके दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए तथा कोरोना टीकाकरण की गति में और तेजी लायी जाए.

बैठक में सीएम को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 17 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 293 है. पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 90 हजार 929 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक राज्य में 10 करोड़ 92 लाख 44 हजार 939 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में : राष्ट्रपति, पीएम और गृह मंत्री से करेंगे मुलाकात

राज्य में गत दिवस तक 30 करोड़ 46 लाख 61 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 57 लाख 24 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. इस प्रकार 85.28 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. 15 करोड़ 27 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details