लखनऊः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सम-विषम परिस्थितियों में व्यापारी वर्ग ने हमेशा समाज और देश का साथ दिया है. उन्होंने आह्वान किया कि आज जब प्रदेश और देश कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित है, तो ऐसे संकट के समय व्यापारी वर्ग अपनी ऊर्जा और सहयोग के माध्यम से प्रदेश और देश में कोविड के विरुद्ध चल रही लड़ाई में अपना सक्रिय योगदान दें. हम एक बार फिर इस लड़ाई में सफल होंगे और कोरोना को परास्त करेंगे. मुख्यमंत्री रविवार को वर्चुअल माध्यम से व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों के साथ संवाद कर रहे थे.
ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ावा दें व्यापारी
उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया, देश और प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है. इस संक्रमण के खतरे को कम करके आंकने की लापरवाही या भूल न हो. इस बार कोविड संक्रमण 30 से 50 गुना अधिक है. ऐसे में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है. ऑक्सीजन की समस्या के समाधान में राज्य सरकार ने प्रभावी प्रयास किए हैं, जिनमें वह काफी हद तक सफल रही है. मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और उद्यमियों से ऑक्सीजन उत्पादन और ऑक्सीजन काॅन्सन्ट्रेटर के क्षेत्र में नये प्रयोगों और नवाचारों पर कार्य करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्याें में सरकार हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी. ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ावा देकर हम मानवता को बचा सकेंगे. यह एक अवसर है, नये प्रयासों और नये प्रयोगों का. उन्होंने कहा कि पहली लहर के दौरान आत्मनिर्भर पैकेज के तहत एमएसएमई इकाइयों ने अच्छा कार्य किया. उसी प्रकार से इस बार हम एक बार फिर कोविड प्रबन्धन और बचाव के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से कार्य करें.
अब अपराधियों से व्यापारियों को खतरा नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति है. प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण बना है. व्यापारियों के लिए सुरक्षा बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये के बीमा कवर का प्रावधान है, जिससे व्यापारी लाभान्वित हो रहे हैं. प्रदेश में ‘ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस’ और ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं, जिनका लाभ व्यापारियों व नागरिकों को मिला है.
सीएम ने कहा कि रिफाॅर्म, परफाॅर्म और ट्रांसफाॅर्म के सिद्धान्त पर चलते हुए राज्य सरकार ने बेहतर परिणाम दिए हैं. अब तक 16 लाख व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण हो चुका है. उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में जीएसटी पंजीकरण कराएं. उन्होंने कहा कि व्यापारी कोविड प्रबन्धन, नियंत्रण व बचाव के लिए अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करें.