उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनायेगा डिफेंस एक्सपो: योगी - डिफेंस एक्सपो में सीएम योगी

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने बताया कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया है.

etv bharat
भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस एक्सपो का आयोजन.

By

Published : Feb 7, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:05 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया है. पिछले 2 साल से डिफेंस कॉरिडोर से संबंधित विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यूपीडा के माध्यम से आज 23 एमओयू साइन किए गए हैं.

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस एक्सपो का आयोजन.

योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा क्षेत्र में आज जो एमओयू हुए हैं, उनसे 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करने में हम सफल होंगे. उन्होंने कहा, "मैं रक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार का हमेशा उन्हें सहयोग मिलेगा".

सीएम योगी के मुताबिक 50 हजार करोड़ के निवेश से ढाई से तीन लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सरकार ने पिछले ढाई साल के कार्यकाल में ढाई हजार करोड़ का निवेश कराने में सफलता पाई है. मुख्यमंत्री कहा, "मैं उन लोगों को आश्वासत करता हूं, जिन्होंने एमओयू पर साइन किए हैं हमारी सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी. उनके निवेश को सुरक्षित बनाने के साथ ही प्रदेश के विकास को बड़ा योगदान देने वाला डिफेंस एक्सपो साबित होगा"

Last Updated : Feb 7, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details