लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त को सभी जनपदों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने किसान आंदोलन के चलते नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिये संकल्पबद्ध है. इसके लिए प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कृषि विभाग सक्रियता से कार्य करे.