लखनऊ: राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने पूंजी निवेशकों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश का माहौल बना है, उसके बाद सरकार अगले तीन से छह महीने के अंदर तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन भी करेगी.
निवेश से खुश हुए CM योगी, कहा- जल्द होगी तीसरी 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी'
उत्तर प्रदेश की राजधानी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान निवेश से उत्साहित सीएम योगी ने छह महीने के अंदर तीसरी सेरेमनी के आयोजन की बात कही.
यूपी में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन.
ग्रामीण क्षेत्र में निवेश करने का दिया न्योता
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निवेशकों से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर गौर करें. पीएम मोदी ने हर घर के लिए जल का जो नारा दिया है, उसे साकार करने के लिए निजी क्षेत्र आगे आएं. हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी अपार संभावनाएं हैं और सरकार ऐसे उद्यमियों को सहयोग करने के लिए भी तैयार है.