उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर सजगता अभी भी जरूरी: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिये. साथ ही लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की.

कोरोना को लेकर सजगता अभी भी जरूरी
कोरोना को लेकर सजगता अभी भी जरूरी

By

Published : Jan 30, 2021, 5:33 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत चार-पांच फरवरी को हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण पूरी सक्रियता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन को भी आगामी पांच फरवरी से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं.

4 लाख 63 हजार हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों, मानकों और क्रम के अनुसार संचालित की जाए. अधिकारियों ने सीएम योगी को अवगत कराया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत 4 लाख 63 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जा चुका है. प्रदेश में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या लगभग आठ लाख है.

कोविड-19 को लेकर सजगता जरूरी
सीएम योगी ने लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए हर स्तर पर पूरी सावधानी जरूरी है. उन्होंने जनता को कोविड से बचाव के संबंध में निरंतर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए.

31 को पल्स पोलियो अभियान
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से संचालित रखा जाए. कोविड अस्पतालों में उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कोविड-19 अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरणों और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 31 जनवरी को प्रदेश में 'पल्स पोलियो अभियान' चलाया जाएगा. सभी तैयारियां समय से पूरी करते हुए अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए.

जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बढ़ी ठंड को देखते हुए प्रदेश में रैन बसेरों का संचालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं.

सीएम योगी ने सर्दी के मौसम में कोहरे को देखते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने जिले के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षित आवागमन के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करें.

72 घण्टे में हो धान का भुगतान
सीएम योगी ने एमएसपी के तहत धान खरीद तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का 72 घण्टे के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी धान क्रय केन्द्र समय से भुगतान करें.

प्रदेश में निःशुल्क कोचिंग
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार द्वारा 'अभ्युदय योजना' के संचालन का निर्णय लिया गया है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को इस योजना के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने अभ्युदय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी व्यवस्थाएं तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details