लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रतिमा पर शुक्रवार की सुबह माल्यार्पण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने देश के संविधान को बनाने का नेतृत्व किया. वह 12 वर्ष तक देश के राष्ट्रपति रहे. वे सादगी की मूर्ति थे. उन्होंने एलएलएम की डिग्री ली थी. वकालत करते हुए स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़े रहे. इसलिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी. यह निर्णय राज्य सरकार ने लिया है.
गौरतलब है कि देशभर में लॉ यूनिवर्सिटी का बहुत महत्व है और युवा जोकि विधि के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना बहुत अहम है. लखनऊ में भी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय है. इसके अलावा बेंगलुरु, जोधपुर, कोलकाता ऐसे ही कई अन्य शहरों में अहम विधि विश्वविद्यालय स्थापित हैं, जहां क्लैट प्रवेश परीक्षा के तहत विद्यार्थियों का विधि कोर्सो में प्रवेश होता है और यहां से वे अपनी वकालत की शुरुआत करते हैं.