लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण केएसिंप्टोमेटिक लक्षण के मरीजों को घर में आइसोलेट रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए मरीज जिनमें लक्षण नहीं है या फिर एसिंप्टोमेटिक हैं वो खुद को अपने घर में आइसोलेट रखें. साथ ही उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया है कि होम आइसोलेशन के दौरान ऐसे मरीजों के संपर्क में रहकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें- पीजीआई में भर्ती होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इससे नहीं बच पाए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं अकेले लखनऊ में 5400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल पा रहे हैं.
साथ में मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. श्मशान घाट पर 24 घंटे शव जल रहे हैं.