लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हजारों की संख्या में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए सभी लाउडस्पीकर अब स्कूलों को दान किए जाएंगे. ताकि स्कूलों के कार्यक्रमों के दौरान उसका उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के आह्वान पर इस बार अलविदा की नमाज सड़क पर नहीं हुई यह एक स्वागत योग्य कदम है.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 जून को उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. दोनों सदनों के सदस्य विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति के भाषण को सुनेंगे. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में विधानसभा में की. संभवत: रामनाथ कोविंद का बतौर राष्ट्रपति लखनऊ में यह आखिरी दौरा होगा. जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. जिसमें भाजपा की ओर से नया उम्मीदवार होगा.
प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व में हमने 36 घंटे लगातार उत्तर प्रदेश की विधानसभा को चलाया है. सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सदन चलाया गया था. जिसमें वह खुद रात 2:00 बजे तक विधायकों की बहस सुनते रहे थे बहुत ही अच्छी बहस हुई थी.