उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में जल्द पूरी होगी 4 लाख सरकारी नौकरी: CM योगी - employment in up

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चार वर्षों में सबसे ज्यादा नौकरियां और रोजगार देने का रिकार्ड बनाने जा रही है. योगी सरकार में अभी तक साढ़े तीन लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो गया है. बुधवार को सीएम योगी ने 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. इसमें 516 महिला अभ्यर्थी थीं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Dec 9, 2020, 3:06 PM IST

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार चार साल में चार लाख सरकारी नौकरी देने के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है. सीएम योगी ने बुधवार को 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहा है कि अगले कुछ महीने के भीतर ही प्रदेश में चार लाख नौकरियां पूरी हो जाएंगी. अभी तक साढ़े तीन लाख नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो गया है.

3,209 नलकूप ऑपरेटरों में 516 महिला अभ्यर्थी
योगी सरकार अपने चार वर्षों में सबसे ज्यादा नौकरियां और रोजगार देने का रिकार्ड बनाने जा रही है. सरकारी नौकरी और रोजगार देने में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. महिलाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में है. सीएम योगी ने बुधवार को 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है. इसमें कुल 516 महिलाओं को नौकरी मिली है. नलकूप संचालक के लिए सीएम योगी ने मिशन शक्ति के तहत पहली बार इस पद पर महिलाओं की भर्ती की है.

साफ सुथरी भर्ती पर सीएम योगी का है जोर
हर भर्ती प्रक्रिया के बाद सीएम योगी खुद अभ्यर्थियों से संवाद कर भर्ती प्रक्रिया की शुचिता परखते हैं. हर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से बात करके यह जानने की कोशिश की कि कहीं उन्हें घूस देने की जरूरत तो नहीं पड़ी. किसी प्रकार का कोई दबाव तो नहीं था. सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि भर्ती प्रक्रियाओं में पूरी शुचिता बरती जाए.

वहीं सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी कहते हैं कि अदालत ने भी यूपी की भर्ती प्रक्रिया की सराहना की है. पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट ने सरकार के तय मनकों पर ही पूरा करने के आदेश दिए, जिसके बाद सहायक अधयापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

क्रमांक इन विभागों में दी गई नौकरी भरे गए इतने पद
1 पुलिस विभाग 1,37,253
2 बेसिक शिक्षा 1,21,000
3 राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन 28,622
4 यूपी लोक सेवा आयोग 26,103
5 उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड 16,708
6 चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण 8,556
7 माध्‍यमिक शिक्षा विभाग 1,400
8 यूपीपीसीएल 6,446
9 उच्‍च शिक्षा 4,615
10 चिकित्‍सा शिक्षा विभाग 1,112
11 सहकारिता विभाग 726
12 नगर विकास 700
13 वित्त विभाग 614
14 तकनीकी शिक्षा 365

ABOUT THE AUTHOR

...view details