लखनऊ:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार प्रदेश के पुलिस मुख्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे. वहीं योगी ने पूर्ववर्ती सरकार पर भी साधा निशाना.
जानिए सीएम योगी ने क्या-क्या कहा-
पुलिस का नया मुख्यालय बना है. इस मुख्यालय में सारी सुविधाएं भी हैं. 82 साल से पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश की पुलिस के पास नहीं था. यह बिल्डिंग हाईटेक सुविधाओं से लैस है.
जब हमारी सरकार के 6 महीने हुए थे, तब हमने अपनी टीम से पूछा था कि क्या हम इन्वेस्टर सम्मिट करवा सकते हैं तो टीम ने यह बताया कि हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नाम से इस समय को करवाएंगे, जिसमें लगभग 50000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं हैं. पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि कोई भी इन्वेस्टर प्रदेश में आना नही चाहता था.
सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना. फरवरी 2018 में जब यूपी इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन हुआ तो उसमें 500000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट हुई. उसके बाद प्रदेश पुलिस के सहयोग से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, चाहे वह प्रयागराज में कुंभ हो या इन्वेस्टर सम्मिट. इन सभी के बदौलत प्रदेश का नाम देश और दुनिया में हुआ.
लगभग 23 करोड़ की जनसंख्या उत्तर प्रदेश की और सभी सुरक्षित हो कानून का राज कायम हो कोई भी अपराधी अगर पुलिस यूनिफॉर्म को देखें तो उसके अंदर भय हो और आम जनता उस पुलिस यूनिफॉर्म में विश्वास और सुरक्षा का आभास करें. ऐसे ही पुलिसिंग पिछले ढाई साल में हुई है और आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे.
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौरान लगभग कई बड़ी-बड़ी कंपनियां वाइंड अप करके प्रदेश से जाना चाह रही थी, चाहे वह टीसीएस हो या कोई अन्य, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने सभी को सुरक्षा की गारंटी दी और भरोसा दिलाया जिसके बाद कई अलग-अलग इन्वेस्टर्स ने यूपी इन्वेस्टर सम्मिट में भाग लिया और कई लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट भी प्रदेश में किया.
प्रदेश में लगभग 500000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया, जिसमें लगभग डेढ़ लाख करोड़ से अधिक के काम शुरू हो चुके हैं.
प्रदेश के पुलिस को समय के हिसाब से तैयार रहना होगा और उसे खुद का मुख्यालय बहुत जरूरी था. सरकार ने पुलिस के बजट को इस बार बढ़ाया है. जिससे आने वाले समय में पुलिस को अन्य हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
प्रदेश की पुलिस हर क्षेत्र में शानदार काम कर रही है. सीएम योगी ने अपने भाषण में इच्छा जताते हुए कहा कि प्रदेश में अब पुलिस अकादमी बनाई जाएगी जहां प्रशिक्षण और भर्ती को बेहतर बनाया जाएगा. सीएम योगी ने बताया कि हम लोग फॉरेंसिक लैब का भी निर्माण करवाएंगे जिसका सीधा संपर्क पुलिस मुख्यालय से होगा, क्योंकि उसकी समय-समय पर समीक्षा की जा सके। प्रदेश पुलिस के पास लगभग हर क्षेत्र में हर चुनौती से निपटने के लिए सुविधाएं दी गई हैं चाहे वह आधुनिकता से लैस पुलिस मुख्यालय हो या फिर प्रदेश की अपनी एसडीआरएफ की टीम.
पहले किसी भी प्राकृतिक या अन्य समस्या से निपटने के लिए हमें एनडीआरएफ पर ही निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन प्रदेश पुलिस के पास अपनी खुद की टीम एसडीआरएफ की यूनिट है जो कि पूरी तरीके से प्रशिक्षित है. जिन्होंने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों ने बहुत ही बेहतर काम किया है।