उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं, फिल्मी गाने पर रोक - कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं

प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर लगाए गए प्रतिबंध को प्रदेश की योगी सरकार ने हटा दिया है. हालांकि इस दौरान कांवड़िए किसी भी प्रकार के फिल्मी गाने नहीं बजा सकेंगे.

सीएम योगी.

By

Published : Jul 4, 2019, 7:39 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. इसकी जानकारी प्रदेश सरकार ने एक प्रेस नोट जारी दी है. स्थानीय अधिकारी ये तय करेंगे कि कांवड़ यात्रा के दौरान सिर्फ भजन ही बजे, कोई फिल्मी गाना न बजने पाए.

कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर नहीं होगा प्रतिबंध.

अधिकारी कुंभ से लें सीख

  • लोक भवन में बुधवार को सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के संबंध में जिले और मंडल के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देशित किया.
  • सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
  • कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारी कुंभ से सीख लें.
  • अगर इतना बड़ा आयोजन इतनी सफलता से हो सकता है, तो कांवड़ यात्रा भी हो सकती है.
  • कांवड़ यात्रा का बेहतर संदेश सभी पर्वों एवं त्योहारों तक जाएगा. इससे लोगों में प्रशासन की लोगों में अच्छी छवि बनेगी.

पूर्व प्रदेश सरकार ने लगाया था प्रतिबंध:

  • प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर प्रतिबंध लगाया गया था.
  • इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी.
  • अब प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है.
  • प्रदेश सरकार का कहना है कि स्थानीय अधिकारी ये तय करेंगे कि कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई फिल्मी गाना न बजने पाए.

संबंधित अधिकारियों को दिए ये निर्देश:

  • सभी जिलाधिकारी प्रमुख शिवालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करा लें.
  • कांवड़ियों की सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से की जाए, साथ ही उन पर पुष्प वर्षा भी की जाए.
  • शिवालयों के पास मांस या शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए. प्लास्टिक थर्माकोल का प्रयोग न हो, मौके पर डस्टबिन रखवाए जाएं.
  • कांवड़ यात्रा के दौरान बकरीद पड़ने के कारण इसकी संवेदनशीलता बढ़ जाती है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
  • संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं, जर्जर तार और पुलों को ठीक कराया जाए.
  • जिलाधिकारी और एसएसपी को जेलों का नियमित निरीक्षण करें, आईजी, डीआईजी और कमिश्नर भी जेलों का औचक निरीक्षण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details