उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Defence Expo : समापन पर बोले सीएम योगी, किसी को नहीं रहेगा यूपी की क्षमता पर शक - लखनऊ ताजा खबर

डिफेंस एक्सपो के समापन पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अब किसी को भी उत्तर प्रदेश की क्षमता पर शक नहीं करना चाहिए.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो के समापन आयोजन पर बोले सीएम योगी.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:59 PM IST

लखनऊ:डिफेंस एक्सपो के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 ने हमेशा के लिए अपनी एक स्वर्णिम याद बनकर देश के शौर्य, पराक्रम को नजदीक से देखने का एक दुर्लभ अवसर उपलब्ध कराया है. आयोजन के समापन पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं. अब किसी को भी उत्तर प्रदेश की क्षमता पर शक नहीं करना चाहिए, हमने बहुत सारे सफल आयोजन किए हैं.

चीफ मिनिस्टर ने कहा कि पिछले 2 से ढाई साल के दौरान हमारी सरकार ने अनेक सफल आयोजन किए हैं. खासतौर पर 2018 में इसी फरवरी माह में उत्तर प्रदेश के इतिहास का पहला इन्वेस्टर्स समिट हमारी सरकार ने यहां पर संपन्न किया था. इन्वेस्टर्स समिट के बारे में लोगों को धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में कौन निवेश करेगा. मैंने अपनी टीम से इस बारे में कहा था कि ऊंचे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उसी प्रकार के प्रयास भी करने पड़ते हैं. अगर टीम प्रयास करती है तो उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व निवेश होगा.

पांच लाख करोड़ रुपये के आए थे प्रस्ताव
सीएम ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि उस समय हमारे पास पांच लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए थे और ढाई लाख करोड़ के प्रस्ताव हम धरातल पर उतार चुके हैं. इन्वेस्टर्स समिट के 6 महीने के अंदर हमने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी संपन्न की थी. इस पर प्रधानमंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि 6 माह में करीब 65 हजार करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

तीन लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
हमने नमामि गंगे प्रोजेक्ट को भी आगे बढ़ाने का काम किया है. अब हमने डिफेंस एक्सपो 2020 आयोजित कराया है. अब हम डिफेंस कॉरिडोर में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें इस बात की बड़ी खुशी है कि यहां पर 23 एमओयू साइन हुए हैं, जिसमें 50000 करोड़ रुपए का निवेश होगा और लगभग ढाई से तीन लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.

डिफेंस एक्सपो में शामिल हुए 12 लाख लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थशास्त्र में एक उदाहरण है कि 'पैसा लगाओ-पैसा कमाओ' तो हमने सोचा पैसा लगाएंगे और टैक्स के रूप में पैसा हमारे ही पास वापस आएगा. हमें खुशी है कि हमने जितना पैसा लगाया है वह टैक्स के रूप में हमारे पास वापस आ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश-विदेश में हमारे डिफेंस एक्सपो की चर्चा हो रही है. 40 देशों के रक्षा मंत्री, 70 देशों के डेलीगेट्स, तीन हजार से ज्यादा विदेशी लोग और 12 लाख लोग इस डिफेंस एक्सपो में शामिल हुए हैं. अब हमारा उत्तर प्रदेश सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज कुंभ के बारे में अनेकों बातें होती थी. हमसे पूछा गया कि कितने लोग उसमें आएंगे तो मैंने कहा था कि 12 से 14 करोड़ लोग आ जाएंगे. हमारे प्रयास से 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई. यहां हमने सुरक्षा व्यवस्था का एक बड़ा उदाहरण दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.

अप्रवासी दिवस का किया सफल आयोजन

पहली बार राष्ट्रीय अप्रवासी दिवस राजधानी के बाहर आयोजित करने का अवसर हमें मिला था. हमने इसका आयोजन काशी में किया था. इस मौके पर सात हजार से अधिक अप्रवासी भारतीय और उन लोगों ने जो भारतवंशी परिवार हैं, इस आयोजन में भागीदारी की थी. आयोजन पूरी तरह सफल हुआ था.

यह भी पढ़ें- Defence Expo: सेना का शौर्य देखने उमड़ी भीड़, लगी एक किलोमीटर लंबी लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details