लखनऊःप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी चर्चा की. देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों की भी समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकरण को लेकर भी जोर दिया. जनप्रतिनिधियों से इन स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी निधि से आधुनिकीकरण कराने की अपील भी की है.
स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण पर दिया जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत चार वर्षों में उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में अच्छा कार्य किया है. विशेषज्ञ तीसरी लहर का भी अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी जनपदों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, परिसर की रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में विशेष कार्रवाई आवश्यक है. इस कार्य में सांसद और विधायक गण से लेकर नगरीय निकायों के महापौर, चेयरमैन और पार्षद गणों का सहयोग अपेक्षित है. जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए नियमित अंतराल पर सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण कराएं. चिकित्सकीय उपकरणों सहित व्यवस्था सुधार के कार्यों में जनप्रतिनिधियों की विकास निधि से वित्तीय सहयोग के लिए आग्रह किया जाए. बेसिक शिक्षा विभाग में 'ऑपरेशन कायाकल्प' की तर्ज पर स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग में भी अभियान चला कर व्यवस्था सुदृढ़ की जानी चाहिए.
सभी जनपदों में ब्लैक फंगस की दवा की उपलब्धता को सुनिश्चित
राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ समिति से परामर्श करते हुए ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार की पूरी व्यवस्था की जाए. सभी जनपदों में ब्लैक फंगस के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
अनाथ बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी
कोविड संक्रमण के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण और समुचित देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा निभाई जाएगी. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए.
कम्युनिटी किचन से मिलें फूड पैकेट
सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाए. डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए, जिससे आम जनता को आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति होती रहे.
जापानी इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण का अनुभव
जापानी इंसेफेलाइटिस और एईएस पर प्रभावी नियंत्रण कर बच्चों को सुरक्षित जीवन देने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है. आज इस बीमारी से मृत्यु की संख्या में 95 फीसदी तक कमी आ चुकी है. जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम में हमारा अनुभव कोरोना की तीसरी लहर में अति उपयोगी होगा.
12 साल से कम आयु के हैं बच्चे तो प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाने के निर्देश दिए हैं, जिनके 12 साल से कम आयु के बच्चे हैं. दावा किया कि 18 से 44 आयु वर्ग के दस लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तय करते समय टीके की उपलब्धता का ध्यान रखें. साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण भारत सरकार के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है, जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को राज्य सरकार के संसाधनों से टीका-कवर उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों के 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए हर जिले में 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाने के निर्देश दिए.