उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन में 1.25 लाख से कम कोरोना टेस्ट न होंः सीएम योगी आदित्यनाथ - मिशन शक्ति अभियान के संबंध में सीएम योगी की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रतिदिन 01 लाख 25 हजार से कम टेस्ट न हों. मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 26, 2021, 5:59 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की फोकस टेस्टिंग किए जाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसे ध्यान में रखकर अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रतिदिन 01 लाख 25 हजार से कम टेस्ट न हों. मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए.

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग
बैठक में सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटीन की आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से बचाव तथा उपचार के संबंध में प्रभावी व्यवस्था बनाई रखी जाए. जनपदों में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. उन्होंने इस काम में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं.

ये रहे मौजूद
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मिशन शक्ति अभियान का सकारात्मक प्रभाव
सीएम ने अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस के विभिन्न अंगों तथा नागरिक पुलिस अभियोजन आदि द्वारा पूरे समन्वय के साथ इस अभियान में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की विभिन्न गतिविधियों को इसी प्रकार अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी किसानों की उपज के मूल्य का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाए. बैठक में अवगत कराया गया कि अब तक 94 प्रतिशत किसानों को भुगतान कर दिया गया है.

मंडल स्तर पर अभ्युदय योजना की होगी मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरासत अभियान की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उत्तराधिकारी को खतौनियों में दर्ज करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान करने के लिए मण्डल स्तर पर स्थापित कोचिंग केन्द्रों की व्यवस्थाओं एवं शिक्षण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details