लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि पंडित पंत ने ही उत्तर प्रदेश में विकास की नींव रखी थी. उनके दिखाए हुए रास्ते पर उत्तर प्रदेश अब विकास में तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा के समक्ष किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंत जी ने यूपी के विकास की आधारशिला रखी थी. पंडित गोविंद बल्लभ पंत को आज हम सब मिलकर नमन करते हैं. उन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया.
उन्होने देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत में महत्वपूर्ण कार्य किए थे. पंत जी देश के गृह मंत्री भी रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए आजादी के बाद उन्होंने शानदार कार्य किया. इससे उत्तर प्रदेश के विकास में गति पकड़ी थी. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति संस्कारों से बंधी हुई थी. अनुशासन के साथ दृढ़ संकल्प रहते हुए उन्होंने देश की सेवा के कार्य किए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर लोक भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.