उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आधार और राशन कार्ड न होने पर भी मिलेगा खाद्यान्न: सीएम योगी - without ration card food available

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए.साथ ही सीएम योगी ने कहा कि आधार और राशन कार्ड न होने पर भी खाद्यान्न मिलेगा. प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले एरिया में फूड पैकेट की डिलीवरी की गई है.

covid-19
टीम 11 के उच्चाधिकारियों के साथ शुक्रवार को लोक भवन में बैठक करते सीएम योगी

By

Published : Apr 17, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 1:10 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए गठित टीम 11 के उच्चाधिकारियों के साथ शुक्रवार को लोक भवन में बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्युनिटी किचन से जरूरतमंदों में और शेल्टर होम्स के निराश्रितों को बेहतर ढंग से भोजन मिलता रहे. जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में एक भी व्यक्ति भूखा न रहे और कोई भूखा न सोए.

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी के पास राशन कार्ड हो या न हो.आधार कार्ड हो या न हो. वह शहर का नागरिक हो अथवा गांव का. अगर जरूरत मंद है तो उसे खाद्यान्न अवश्य मिलना चाहिए. उन्होंने घुमंतू लोगों तक को भी भोजन और राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने घटतौली को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में राशन की दुकानों पर घटतौली नहीं होनी चाहिए. घटतौली और जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

बैठक के दौरान अधिकारियों ने सीएम के समक्ष रिपोर्ट पेश करते हुए जानकारी दी कि प्रदेश में हॉटस्पॉट बस्तियों के सापेक्ष 1648 डोर स्टेप डिलीवरी मिल्क मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया. इन बस्तियों में 317276 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरण किया गया है.

प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले एरिया में फूड पैकेट की डिलीवरी की गई है. कम्युनिटी किचन को लेकर हर जिले में पैसा दिया गया है. यह व्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है. इसे आगे बढ़ाना होगा. कम्युनिटी किचन का मोहल्ले वार सर्वे किया जाना है.

इसे भी पढ़ें:-नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद: आरबीआई गवर्नर

Last Updated : Apr 17, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details