लखनऊ:सीएम योगी ने बुधवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और टीम को सख्त दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम ने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी की जाय. गोरखपुर की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और डीजी इंटेलिजेंस दो कमेटी बनाकर पूरे प्रदेश में पुलिसवालों के चरित्र का रिव्यू करें. दोषी पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर और नौकरी से बर्खास्त किया जाए.
सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिशों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है. आज 31 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं, जबकि 21 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं. विगत 24 घंटे में हुई 2 लाख 14 हजार 938 सैम्पल की टेस्टिंग में 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. 8 जिलों में मात्र 14 नए संक्रमित मरीज पाए गए. इसी अवधि में 6 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 167 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 755 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. सीएम ने टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों की समुचित जांच की जाए.
अब तक 7 करोड़ 85 लाख 58 हजार 222 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है. औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है. यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है.
सीएम ने कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में कालरा के तीन मरीज और सिद्धार्थनगर में डायरिया से लोगों के बीमार होने की सूचना है. सभी के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए. एक-एक मरीज पर 24×7 नजर रखी जाए. सर्विलांस को और बेहतर करने की जरूरत है. साफ-सफाई, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए. पीने का पानी गर्म करके छानने के बाद पीने के लिए लोगों को जागरूक करें.
अब तक प्रदेश में 8 करोड़ 55 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 58 फीसदी से ज्यादा है. 2 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है. विगत दिवस 6 लाख 93 हजार लोगों को टीकाकवर मिला. सितम्बर माह में अब तक सवा तीन करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों को समय से टीकाकवर दिया जाए. वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें.
जनपद अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, चन्दौली, चित्रकूट, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, जालौन, कासगंज, लखीमपुर-खीरी, महोबा, मैनपुरी, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.