उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड से बचाव और इलाज की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में पूरी सावधानी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की.

सीएम योगी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की.
सीएम योगी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की.

By

Published : Feb 1, 2021, 7:39 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड से बचाव और इलाज की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में पूरी सावधानी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए. कोविड चिकित्सालयों में औषधियों, मेडिकल उपकरणों और ऑक्सीजन को रखा जाए.

कोरोना की टेस्टिंग को पूरी क्षमता से करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने कोरोना की टेस्टिंग को पूरी क्षमता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पूरी सक्रियता से की जाए. उन्होंने कोविड से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम को जारी रखने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में '108' और '102' एम्बुलेंस सेवाओं को बेहतर किए जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इतनी विशाल एम्बुलेंस सेवा को केन्द्रीकृत नहीं रहना चाहिए. एम्बुलेंस सेवा के सुचारु संचालन के लिए इसे विकेन्द्रीकृत किए जाने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए.

पल्स पोलियो अभियान में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के पहले दिन प्रदेश में पोलियो बूथ पर 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. दूसरे दिन अर्थात आज से अभियान के छठें दिन तक टीमें घर-घर भ्रमण कर बच्चों का टीकाकरण करेंगी. इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें:सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी के दिए निर्देश


एमएसपी पर गेहूं खरीद के लिए समय से तैयारी करने के निर्देश

विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के तहत आगामी सत्र में खरीद की सभी व्यवस्थाएं समय से करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य ई-पॉप मशीन (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज) के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी प्रबन्ध समय से किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने खरीद प्रक्रिया में ई-पॉप मशीनों के प्रयोग के सम्बन्ध में कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने एमएसपी के तहत धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान 72 घंटे के अन्दर सुनिश्चित किया जाए. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details