लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सड़क गारंटी योजना बना दी है, जिसके तहत पांच साल तक कोई भी नई सड़क अगर खराब हुई तो उसको बनाने वाला ठेकेदार उसका पुनर्निर्माण करेगा. सड़क बनाने में गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग मंत्री और अधिकारी समय-समय पर करते रहेंगे. यही नहीं सैटेलाइट सर्वे के जरिए सड़कों का परीक्षण भी किया जाता रहेगा. ताकि ठेकेदारों पर नजर रखी जा सके.
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
- CM योगी ने PWD की लंबित व भावी परियोजनाओं की समीक्षा करके दिशा-निर्देश दिए.
- सीएम ने समयबद्धता और गुणवत्ता से समझौता न करने की बात कही, गड़बड़ी मिलने जवाबदेही तय करने के दिए निर्देश.
- नई बनने वाली हर सड़क की पांच साल की हो गारंटी, सड़क खराब हुई तो निर्माता एजेंसी ही करेगी पुनर्निर्माण.
- विभाग के मंत्री परियोजनाओं की नियमित अंतराल पर समीक्षा करेंगे, फील्ड विजिट करेंगे.
- सड़क निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश की एफडीआर तकनीक को भारत सरकार ने सराहा, इसे लोक निर्माण विभाग में भी प्रभावी करने के दिए निर्देश.
- लोक निर्माण विभाग के सभी राज्य मार्गों जिला मार्गों एवं अन्य जिला मार्ग सहित समस्त ग्रामीण मार्गों की भी जीआईएस मैपिंग कराई जाएगी.